PATNA – इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां बिहार विधान मंडल की कार्यवाही शुरू होने से कुछ घंटे पहले RJD के कोषाध्यक्ष और MLC सुनील सिंह के घर पर CBI द्वारा छापेमारी की जा रही है । आठ सदस्यीय टीम सुनील सिंह के घर पहुंची हुई है। नई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले CBI द्वारा इस तरीके से रेड पर राजनितिक गलियारे में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि RJD के MLC सुनील सिंह बिस्कोमान के अध्यक्ष भी है। सुनील सिंह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खास बताए जा रहे हैं। कार्रवाई के दौरान ही सुनील सिंह अपने घर की बालकनी में आए और उन्होंने पत्रकारों से बात की । CBI की कार्रवाई से वो और उनकी पत्नी बेहद नाराज़ दिख रहे थे । उन्होंने इस छापेमारी को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे बदले की कार्रवाई बताया है। सुनील सिंह साथ में ये भी कहा कि मुझे और मेरी पत्नी को बाहर कर दिया है और मेरे घर में घुस गए। किसी को बुलाने नहीं दे रहे हैं।
वही एमएलसी सुनील सिंह के पुत्र तेजस्वी सिंह ने कहा किन कारणों से छापेमारी की गई है यह नहीं पता लेकिन उन्होंने बताया कि सीबीआई वालों का कहना है कि आप लालू परिवार के करीबी हैं इसलिए आप संदेह के घेरे में थे और इसी वजह से आपके यहां यह छापेमारी की गई है।