PATNA :इस वक्त की बड़ी खबर लालू प्रसाद यादव से सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए पहुंच गई है। वहीं राबड़ी आवास के बाद अब मीसा भारती के आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची है।बता दें कि ,पांच अधिकारी सीबीआई की टीम में शामिल है। और कई सवाल पूछे जा सकते है।
आपको बता दें कि ,साल 2009 में जमीन के बदले नौकरी देने का मामला को लेकर 15 मार्च को उन्हें कोर्ट में पेश होना है। इसके साथ ही करीबन 16 लोगों पर मामला चल रहा है। लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य अच्छे नहीं हैं ,क्योंकि उनका वह सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराके अभी अभी अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।
वहीं मीसा भारती के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. लैंड फॉर जॉब केस में सीबीआई के द्वारा पूछताछ की जा रही है.बता दें लालू प्रसाद यादव और सीबीआई की टीम की दूरी दो हाथ की रहेगी ,क्योंकि वह बीमार है और उन्हें इंफेक्शन का डर है. ऐसे में 4 से 5 घंटे तक उनसे पूछताछ की सागर की जा सकती है. कल राबड़ी देवी से 48 सवाल पूछे गए थे। ऐसे में आज देखना होगा कि ,लालू प्रसाद यादव से कितने सवाल पूछे जा सकते हैं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट