PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से हैं। जहां राजद विधायक किरण देवी के सरकारी आवास पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि छापेमारी पटना के सरकारी आवास और उनके पैतृक आवास भोजपुर में भी की जा रही है। वहीं किरण देवी के पति अरुण कुमार यादव संदेश विधानसभा भोजपुर से पूर्व विधायक रह चुके हैं और चुनाव नहीं लड़ पाने की वजह से इस बार उनकी पत्नी विधायक है।
बता दें पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव का अवैध बालू कारोबार में बड़ा नाम है और वह अपने इलाके के बाहुबली भी कह जाते हैं। वहीं लगातार सीबीआई को अनियमितता की जानकारी मिल रहे थे।उसके बाद आज पहले सुबह से ही सीबीआई के आला अधिकारियों की टीम कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। साथ ही कई दस्तावेजों को खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव के ऊपर पहले भी यौन शोषण जैसे कई संगीन आरोप लगे है। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की छापेमारी को जमीन के बदले नौकरी घोटाले से भी जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव लालू प्रसाद यादव से काफी करीबी है। अब देखने वाली बात होगी कि सीबीआई के हाथ क्या कुछ लगने वाला है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट