द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड के पाकुड़ से एक बड़ी खबर आ रही है. पाकुड़ में बस और गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में भीषण टक्कर हुई है. जिसमें 10 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं. अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पडेरकोला की घटना है. मिली जानकारी के अनुसार राहत बचाव का काम जारी है. साथ ही मौके पर पुलिस भी पहुंचकर मामले की जानकारी ले रही है.
इस घटना पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गहरी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है. पाकुड़ से लिट्टीपाड़ा-आमड़ापाड़ा सड़क दुर्घटना की हृदयविदारक खबर से मन अत्यंत व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन को घायलों को समुचित इलाज प्रदान करने हेतु उचित निर्देश दिए गए हैं.
कोहरे की वजह से हुआ हादसा
इस हादसे में शामिल यात्री बस बरहरवा से जसीडीह जा रही थी. वहीं अमड़ापाड़ा की ओर से गैस लदा ट्रक लिट्टीपाड़ा की ओर जा रही थी. कुहासे के कारण ट्रक और बस के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. यात्री बस में करीब 40 से 50 लोग मौजूद थे, जिसमें से 10 से 15 लोगों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है. वहीं बाकी लोग घायल हैं. जिनमें से ज्यादातर गंभीर रूप से जख्मी हैं.
घायल अमड़ापाड़ा के सीएससी अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना बस में सवार लोगों ने अपने परिचितों को देना शुरू किया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन को यह सूचना मिली और पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के सहयोग से घायलों को आनन-फानन में सीएससी अस्पताल अमड़ापाड़ा ले जाया गया. जहां सभी घायलों का इलाज करने का प्रयास किया गया. घायल इतनी बड़ी संख्या में थे कि उनका इलाज करना वहां के कर्मियों के लिए आसान नहीं था. बावजूद इसके स्वास्थ्य कर्मी ने एकजुटता दिखाते हुए सभी घायलों उपचार किया.
घटनास्थल पर पहुंचे डीसी वरुण रंजन
घटना की सूचना मिलने के बाद डीसी वरुण रंजन भी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों का हाल जाना और उन्हें इलाज के लिए तुरंत रेफर करने का निर्देश दिया. और बाकी अस्पतालों के एंबुलेंस को भी अमड़ापाड़ा रवाना किया गया ताकि जल्द से जल्द घायलों का बेहतर इलाज हो सके. इस घटना के बाद से ही लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है. मौत और घायल लोगों की जानकारी, जिनकी अब तक पहचान हो सकी है.