द एजडी न्यूज डेस्क : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) आज इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज थोड़ी देर पहले इंटर का रिजल्ट घोषित किया. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहे.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. शिक्षामंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की है. कुल 80.15 प्रतिशत छात्र पास हुए. छात्र अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in समेत अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी.
बोर्ड रिकॉर्ड समय में जारी कर रहा है रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने इस वर्ष भी सबसे पहले इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया है. परीक्षाएं होने के 6 दिन के भीतर रिजल्ट घोषित किया गया है.
कहां जारी होंगे रिजल्ट
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट समेत कई अन्य प्राइवेट रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवार इन वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवार इन वेबसाइट्स को चेक करते रहें.
- onlinebseb.in
- biharboardonline.com
- biharboardonline.bihar.gov.in
कौन बने टॉपर्स
साइंस स्ट्रीम में सौरभ कुमार और अर्जुन कुमार 472 मार्क्स के साथ टॉपर बने हैं. दूसरे स्थान पर राज रंजन रहे हैं जिनके 471 नंबर हैं जबकि तीसरे नंबर पर 470 मार्क्स के साथ सेजल कुमारी हैं. सेजल लड़कियों की टॉपर भी हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट