PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां BPSC अभ्यर्थियों का आक्रोश थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लगातार विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं. इसी क्रम में BPSC अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंच गए और जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया. बता दें कि, सुबह से BPSC के सभी अभ्यर्थी परीक्षा में धांधली को लेकर BPSC कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे.
वहीं, अब उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास की तरफ अपना रुख मोड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने वहां से सभी अभ्यर्थियों को खदेड़ कर भगा दिया. यह भी बता दें कि, इससे पहले नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा सभी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने BPSC अभ्यर्थियों का साथ दिया और कहा कि, उनकी मांगें जायज है. साथ ही कहा कि, वे इस मांग को सदन में भी उठाएंगे.
बता दें कि, कल भी 5 सूत्री मांगों को लेकर अभ्यर्थी जोरदार प्रदर्शन कर रहे थे. इनकी पहली मांग है कि 8 से 9 प्रश्नों को सही उत्तर दें और पूर्ण परीक्षा फल फिर से जारी करें। दूसरी मांग है कि ‘E’ विकल्प को हटाया जाए. वहीं, तीसरी मांग है कि 10000 रिजल्ट कट ऑफ मार्क कम करके दिया जाए. इनकी चौथी मांग है कि सीबीआई जांच की अनुशंसा की जाए. वहीं, पांचवी मांग है कि 67वीं में मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जाये.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट