PATNA : राजधानी पटना में लगातार BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. अपनी मांगों को लेकर BPSC कार्यालय के समक्ष हंगामे कर रहे हैं. इसी क्रम में अब BPSC अभ्यर्थियों को नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का साथ मिल गया है. अभ्यर्थियों के समर्थन में आए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा कहा कि, इनकी मांग जायज है और अभ्यार्थियों के साथ सरकार नाइंसाफी कर रही है.
साथ ही सीबीआई से जांच की मांग नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी कर दी है और कहा कि, सदन में भी इस मामले को हम उठाएंगे। इसी के साथ सरकार को घेरने का काम एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष ने किया और अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. बता दें कि, विजय सिन्हा के पहुंचते ही BPSC अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया और उनके समक्ष ही मांग करने लगे.
वहीं, अब BPSC अभ्यर्थियों को विजय सिन्हा का साथ मिल गया है. विजय सिन्हा ने इस मामले को सदन में उठाने की भी बात कही है. अब देखने वाली बात होगी कि BPSC अभ्यर्थियों को लेकर क्या कुछ फैसला किया जाता है. बता दें कि, आज BPSC कार्यालय के बाहर सुबह से ही अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. हालांकि, किसी अनहोनी और हंगामा को लेकर भारी पुलिस तैनात कर दिया गया था.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट