PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां बीपीएससी का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है। 67 वी बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 67 वी बीपीएससी परीक्षा पीटी का परिणाम आने से छात्रों में खुशी है।
बीपीएससी का रिजल्ट जारी किया गया है जिसमें 11607 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 67 वी बीपीएससी परीक्षा में कुल 320656 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
पूरे बिहार में अलग अलग केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। कदाचार मुक्त परीक्षा के साथ साथ समय पर रिजल्ट के प्रकाशन से अभ्यर्थियों में खुशी देखी जा रही है।
67 वी बीपीएससी परीक्षा का परिणाम बेबसाईट पर भी देखा जा सकता है। इसके लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
वेबसाईटः bpsc.bih.nic.in
होम पेज पर prelims Result of BPSC 67th CCE 2022link पर क्लिक करें।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट