BHGALPUR: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के भागलपुर जिले से आ रही है जहां ब्लास्ट हुआ है। बिहार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (सीटीसी) नाथनगर के आवासीय कैम्पस के मुख्य गेट के पास जोरदार बम ब्लास्ट हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ललमटिया थाना पुलिस, नाथनगर इंस्पेक्टर और स्कॉयड डॉग की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की ।
घटना के बाबत बताया जाता है कि ललमटिया थाना क्षेत्र के बिहार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पूर्वी आवासीय गेट के पास जैसे ही पानी वाला ऑटो लेकर गेट के पास पहुंचा तभी ऑटो का चक्का चढ़ते ही जोरदार धमाका हुआ जिससें पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में रहने वाला पुलिस कर्मी दहशत में आ गए। जिसके बाद ललमटिया थाने को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बम के अवशेष और कांटी बरामद किया जिसे जांच के लिए भेजा गया है।
आपको बता दें की पूरे मामले की जांज बेहद गंभीरता से की जा रही है। लेकिन ब्लास्ट कैसे हुए किसकी साजिश थी इस एंगल से जांच की जा रही है। इसके पहले भी भागलपुर में कचरे के ढेर पर बम मिलने की खबरे आ चूकी है।
भागलपुर से संवाददाता अजीत कुमार की रिपोर्ट