PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था. वहीं, अब उस वादे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरा किया जा रहा है. दरअसल, आज राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में कई युवाओं को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र बांटा गया. इस मौके पर युवाओं के चेहरे पर जोरदार खुशी देखने को मिली.
वहीं, इस दौरान सभी युवाओं ने कहा कि, वे काफी लंबे समय से रोजगार के लिए प्रयासरत थे लेकिन, अब नरेंद्र मोदी की वजह से उन्हें जल्दी नियुक्ति पत्र मिल गया है. बता दें कि, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जुड़े. सभी युवाओं से उन्होंने बातचीत भी की. वहीं, नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं की खुशी का ठिकाना नहीं था.
यह भी बता दें कि, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता गुलाम रसूल बलियावी पर हमला करते हुए कहा कि, महागठबंधन के नेता एक के बाद एक विवादित बयान दे रहे हैं. इनका तो काम ही है गलत चीजों को फैलाना. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि, स्वाभाविक है इसलिए लोग रामायण पर गालियां देते हैं, लेकिन कुरान पर टिप्पणियां करने की हिम्मत नहीं है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट