PATNA : बिहार की सियासत में इन दिनों जहरीली शराबकांड को लेकर लगातार उथल-पुथल मची हुई है. बीजेपी के निशाने पर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने हुए हैं. इस बीच छपरा जहरीली शराब कांड पर नीतीश कुमार ने मुआवजा नहीं देने की बात कही थी. इसके साथ ही शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन का समापन राष्ट्रगान से समापन नहीं हुआ, जिसके बाद उनका गुस्सा भड़क गया है.
इन सभी मामलों को लेकर बीजेपी के तमाम विधानमंडल दल के सदस्य जोरदार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इसको लेकर जब बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल से बातचीत की गई तब उन्होंने कहा कि, विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है और उन छोटे बच्चों और विधवाओं का क्या दोष है, जिनके पिता और पति जहरीली शराब पीकर मौत के आगोश में समा गए.
इस दौरान वे सभी परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. बता दें कि, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम बिहार में जहरीली शराब कांड की जांच को लेकर कल ही पटना पहुंची है और इसको लेकर सरकार कहीं ना कहीं सवाल खड़े कर रही है, जिस पर बीजेपी विधायक ने कहा कि, क्यों इतना परेशान है ? क्यों चिल्ला रहे हैं? क्या दोष है जिसको छुपाने की कोशिश की जा रही है? इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने खूब नारा लगाया.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट