द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव चल रहा है. आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान हुआ. बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का वोटिंग तीन नवंबर और आखिरी चरण का मतदान आज यानी सात नवंबर को था. मतगणना 10 नवंबर को होना है. आज आखिरी चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हुआ. राज्य में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 243 है. बहुमत के लिए 122 सीटों की जरुरत होती है. बिहार चुनाव पूरे गहमागहमी के साथ आज खत्म हो गया. न्यूज चैनल के सर्वे के अनुसार बिहार में किसी को बहुमत नहीं मिलती दिख रही है.
एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल
एनडीए 104-128
महागठबंधन 108-131
लोजपा 1-3
अन्य 4-8
टाइम्स नाउ सी-वोटर
एनडीए 116
महागठबंधन 120
लोजपा 1
अन्य 6
न्यूज-24
एनडीए 116
महागठबंधन 120
लोजपा 1
अन्य 6