द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार शिक्षा विभाग की और से प्रेस कांफ्रेंस किया गया. इस प्रेसवार्ता में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार मौजूद थे. मैट्रिक परीक्षा में 78.17 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट में गिरावट आई है.
रोहतास के संदीप और जमुई के पूजा बिहार बोर्ड में टॉपर हुए हैं. टॉप 10 में कुल 101 छात्र शामिल हैं. जमुई के सिमरतुल्ला टॉप 10 में 13 छात्र शामिल हैं. पूजा कुमारी, शुभ दर्शिनी, संदीप कुमार ने 484 नंबर पाए है, इन्होंने 96.8 फीसदी नंबर पाए.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, शुभदर्शनी और बलदेव हाई स्कूल दिनारा रोहतास के संदीप कुमार 484 अंक के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने कुल 96.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं. इस बार 413087 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में, 500615 छात्र-छात्राएं सेकंड और 378980 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। छात्रों के होने का प्रतिशत 78.17 फीसदी रहा.
मैट्रिक परीक्षा 2021 में 4,13,087 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास, द्वितीय श्रेणी से 5,00,615 परीक्षार्थी पास, तृतीय श्रेणी से 3,78,980 परीक्षार्थी पास हुए हैं. मैट्रिक परीक्षा में 12,93,054 परीक्षार्थी सफल हुए, 78.17 प्रतिशत से ज्यादा छात्र पास हुए.
बीएसईबी के मुताबिक, इस साल बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा में करीब 16 लाख 84 हजार स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें करीब आठ लाख 46 हजार छात्र और करीब 8 लाख 38 हजार छात्राएं शामिल थीं. 10वीं कक्षा की यह परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी 2021 तक कराई गई थी. 10वीं कक्षा का रिजल्ट अपने बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebonline.gov.in पर ही जारी होगा.
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बीएसईबी द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया. परीक्षा में सफल हुए सभी परीक्षार्थियों को बहुत बधाई देता हूं एवं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.