द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष ने आज 12.30 बजे स्टूडेंट्स के रिजल्ट जारी कर दी. इसकी घोषणा खुद बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्नंदन वर्मा ने किया. इस अवसर पर आरके महाजन, अपर मुख्य सचिव और शिक्षा विभाग भी मौजूद रहें. कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते इस परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया. मंत्री द्वारा परीक्षाफल की घोषणा से सम्बंधित प्रेस रिलीज एवं अन्य विवरण को भेज दिया गया. रिजल्ट को वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर देखा सकेगा.