PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर भारी पैमाने पर आईएएस अधिकारियों समेत कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। साथ ही कई जिलों के एसपी समेत दर्जन भर से ज्यादा जिलों के डीएम भी बदले गए है। जिसकी सुचना सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं बता दें ,खगड़िया, वेस्ट चंपारण, शिवहर, कटिहार, बेतिया, छपरा, कैमूर, सहरसा, सीवान, औरंगाबाद, मधेपुरा, पूर्णिया और बक्सर, भभुआ, शेखपुरा, अरवल के डीएम बदले गए है।
इसके साथ ही सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, पश्चिम चंपारण, सहरसा, रोहतास के एसपी को भी बदल दिया है। इतना ही नहीं अधिसूचना के अनुसार, कुल 36 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। बता दें कि , बहुचर्चित आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह को सहरसा के एसपी पद से हटाकर बीएमपी का कमांडेट बनाया गया है। राज्य सरकार ने कुल 26 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है।
वहीं, 2016 बैच के IAS अधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता को सिवान का डीएम बनाया गया। तो खगड़िया के नए जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय बनाया गया है। इसके साथ ही लघु जल संसाधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल को मद्ध निषेध विभाग का सचिव बनाया गया है। इतना ही नहीं सुपौल के एसपी डी.अमरकेश का ट्रांसफर पश्चिम चंपारण के एसपी पद पर किया गया है। और डीआईजी-13 के कमांडेंट शैशव यादव को सुपौल का नया एसपी बनाया गया है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट