PATNA : बिहार STF ने आज लखीसराय जिला के कजरा थाना क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात लाखों के ईनामी नक्सली कोड़ा को गिरफ्तार किया है. ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक, बिहार STF को यह कामयाबी SSB और जिला पुलिस बल के सहयोग से मिली है.
ADG जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक, जब STF की टीम कोड़ा को गिरफ्तार करने के लिए उसके ठिकाने पर गई तब उस दौरान छापेमारी दल और कोड़ा के बीच मुठभेड़ भी हुई. मुठभेड़ के बाद छापेमारी दल ने कोड़ा को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ADG जितेंद्र गंगवार ने यह भी बताया है कि, STF ने कोड़ा के पास से एक इंसास रायफल, तीन मैगजीन के अलावा 125 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. बताते चलें कि, कोड़ा के विरूद्ध लखीसराय एवं जमुई जिला में करीब 17 नक्सली कांड दर्ज है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट