PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. दरअसल, पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के पुनपुन के पास TVS शोरूम में हथियार के बल पर 70 हजार रुपये की लूट कर ली गई. वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से आसानी से चलते बने. जिसके बाद आस-पास के अन्य दुकानदारों के बीच भी भय का माहौल कायम हो गया.
वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया गया. शोरूम मालिक ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ परसा थाना में मामला दर्ज करा दिया है. यह भी बता दें कि, मौके पर लगे सीसीटीवी में यह पूरी वारदात कैद हो गई है. सीसीटीवी फूटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि अपराधियों ने हथियार के बल पर पैसे लूटे और फरार हो गए.
फिलहाल, पुलिस पूरे सीसीटीवी फूटेज को खंगाल रही है और अपराधियों को फूटेज के आधार पर ही पहचानने की कोशिश कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद एक बार फिर से बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर होने की चर्चाएं शुरू हो गई है. कई बार पुलिस प्रशासन के द्वारा बड़े-बड़े दावे किये जाते हैं लेकिन, वे कहीं ना कहीं फेल साबित हो जाते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस लूटेरों को कब तक पकड़ पाती है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट