PATNACITY : बिहार में शराबबंदी तो लागू कर दी गई है लेकिन अभी भी शराब की तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक नहीं लग पाई है. लोग चोरी-छिपे लगातार शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं. ऊंचे कीमत पर लोगों को आसानी से शराब उपलब्ध हो रहा है. वहीं, शराब के दाम बढ़ने के कारण अन्य नशीले पदार्थों पर लोग निर्भर हो गए. ताड़ी और गांजा जैसे नशीले पदार्थों पर लोगों की निर्भरता बढ़ती चली जा रही है.
नतीजन, आये दिन गांजा तस्करों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. इसी क्रम में खबर राजधानी पटना से है जहां शराब और नशीले पदार्थ के विरुद्ध पुलिस की विशेष कार्रवाई लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि, पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट स्थित भट्ठा इलाकों से बाइक से दो गांजा तस्कर गांजे की सप्लाई करने जा रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिली.
फिर क्या था, सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर दमराही घाट स्थित भट्ठा के पास बाइक सवार की तलाशी ली गई. जहां छापेमारी के दौरान गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही बाइक को भी जब्त किया गया है. वहीं, बरामद किये गए गांजे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट