BIG BREAKING: BPSC परीक्षा पर बड़ा फैसला, सीएम ने हाई लेवल मीटिंग के बाद कहा- पहले की तरह ली जाएगी परीक्षा। इस वक्त की बड़ी खबर पटना के मुख्यमंत्री आवास से आ रही है जहां सीएम नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग करते हुए पिछले दो दिनों से बीपीएसी अभ्यर्थियों की मांग को जायज ठहराते हुए बड़ा और कड़ा निर्णय लिया है।
आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की समस्या पर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी एवं बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के साथ बैठक की।
बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने पूरी स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने सभी जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ विमर्श किया है तथा इस संदर्भ में निर्णय लिया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह एक दिन एवं एक पाली में ही ली जायेगी ।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट