PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां डीलरों का जबरदस्त हंगामा देखने के लिए मिला. इस दौरान सभी ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और इसके साथ ही कई बड़े आरोप भी लगाए. दरअसल, पटना के गर्दनीबाग में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया गया. इस धरने में पूरे के डीलर्स पहुंचे. बता दें कि, पूरे बिहार में 55 हजार से भी ज्यादा डीलर्स हैं जिन्होंने धरने में हिस्सा लिया.
इस दौरान सभी डीलर्स ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खूब सुनाया. आंदोलन करने वाले डीलर्स का साफ़ कहना था कि, सरकार हमें मार्जिन मनी नहीं दे रही है. इतना ही नहीं, बड़ी पोल खोलते हुए कहा कि हमारे ही मार्जिन मनी से सरकार ने हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज खरीद लिया है. उनका सीधा आरोप है कि, कोरोना के वक्त से ही हमें पैसे नहीं मिल रहे हैं. इस दौरान सभी डीलर्स अधिकारियों पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
दरअसल, डीलर्स ने कहा कि, अधिकारियों के चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें पैसे नहीं मिल रहे हैं और जिन्हें मिल भी रहे हैं तो उन्हें दक्षिणा के रूप में कुछ पैसे पहले देने होते हैं और उसके बाद ही किसी डीलर्स को पैसे मिलते हैं. इस दौरान उन सभी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार चेत जाएं वरना 2024-25 में हम उनको पलटकर बीजेपी को ले आएंगे। वहीं, अब देखने वाली बात होती है कि, आखिरकार इनकी मांगें कब तक पूरी होती है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट