ROHTAS: इस वक्त की बड़ी बिहार की पटना से आ रही है। जहां कल सासाराम में अमित शाह का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। बता दें इस बात की जानकारी सम्राट चौधरी ने बताते हुए कहा कि , धारा 144 लागू होने के कारण स्थगित कर दिया गया है। लेकिन नवादा में कार्यक्रम को स्थगित नहीं किया गया है। उस कार्यक्रम में अमित शाह मौजूद रहेंगे।
लेकिन सासाराम में हालातों को देखते हुए धारा 144 लागू हो गई है। इस वजह से अमित शाह का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। वहीं इसी बीच सम्राट चौधरी ने भी मुख्यमंत्री पर सवाल खड़े कर दिए। सम्राट चौधरी ने कहा कि, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है।
बता दें कल सासाराम में अशोक जयंती पर अमित शाह का कार्यक्रम था। लेकिन कल सासाराम में दयनीय सिथति को देखते हुए धारा 144 लागू किया गया है। जिसकी वजह से गृह मंत्री सिर्फ नवादा की जनसभा को संबोधित करेंगे। सासाराम का उनका दौरा रद्द कर दिया गया हगाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ,हमें दौरा रद्द करना पड़ा है क्योंकि सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है हमारे लोगों पर बम चल रहा है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट