PATNA : भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार अंकुश-राजा की जोड़ी ने एक बार फिर से धमाल मचा दिया है. दरअसल, उनका भोजपुरी गाना ‘पेट के खातिर’ लांच हो गया है. बता दें कि, गाने की लांचिंग राजधानी पटना में ही की गई है. भोजपुरी इंडस्ट्री में अंकुश और राजा दोनों की जोड़ी बहुत ही फेमस है और एक बार फिर से आपको अंकुश-राजा की नई धमाकेदार जोड़ी ‘पेट के खातिर’ में देखने को मिलेगी।
बता दें कि, बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. रोजगार की तलाश में बिहार के कई लोग बाहर जा कर कमाई कर रहे हैं. रोजगार के लिए लोग पलायन करने के लिए मजबूर हैं. रोजगार के लिए वे अपने परिवार को छोड़ कर बाहर रह रहे हैं और इसी वाकया को इस पूरे गाने में दर्शाया गया है. अपने परिवार से दूर रह कर किस तरह से वह अपना गुजारा करते हैं, इस पूरे वाकया को इस गाने में दिखाया गया है.
वहीं, इस गाने के जरिये अंकुश-राजा ने सरकार को भी जगाने का प्रयास किया है. अंकुश और राजा दोनों भाइयों ने कहा कि, मुझे जानकारी नहीं लेकिन पेट के खातिर जो लोग आज भी पलायन कर रहे हैं, उनके लिए हम सरकार से आग्रह करेंगे कि इस गाने के माध्यम से इस पलायन को आज भी रोकने की जरूरत है. बिहार में ही फिल्म सिटी और रोजगार जब मिलेगा तो बिहार के लोग बाहर नहीं जाएंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट