PATNA : आज बांका के मंदार से शुरू हो रहे कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता तैयारी को अंतिम रूप देने मे लगे हैं. इसी क्रम में कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह पहुंचे हैं. सभी नेताओं ने इस दौरान कहा कि, कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
भारी संख्या में लोग इस यात्रा मे सम्मलित होंगे. सभी ने कहा कि, ये यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा साबित होगी. यात्रा की शुरुआत कांग्रेस के रास्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़के यात्रा को हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यात्रा को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में काफी ख़ुशी देखी जा रही है. बता दें कि, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज मात्र 7.3 किलोमीटर की होगी. बिहार में आज की यात्रा मंदार से शुरू होकर बाराहाट ढाकामोड़ तक जाएगी. इसके बाद कल यह यात्रा ढाकामोड़ से चलकर बांका होते हुए सर्वोदय नगर बांका तक 19 किलोमीटर का सफर तय करेगी.
वहीं, यह यात्रा अगले दिन सर्वोदय नगर से चलकर अमरपुर होते हुए संत पथिक स्कूल भागलपुर तक जाएगी फिर भागलपुर से चलकर वाया रतनगंज सलेमपुर होते हुए हबीबपुर तक यात्रा की जाएगी। इसके बाद अबे पुर चौक से चलकर गाड़ी पुर भागलपुर तक 22.8 किलोमीटर की यात्रा कांग्रेसी तय करेंगे। वहीदा दिसंबर को गाड़ी पुर से चलकर खगड़िया तक यह यात्रा की जाएगी. यह भी बता दें कि, भारत जोड़ो यात्रा के जरिये कांग्रेस अपनी पार्टी को लगातार मजबूत बनाने में जुटी है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट