PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर आरा से है जहां उपेन्द्र कुशवाहा पर हमला किया गया। इस हलमें में कुशवाहा बाल बाल बच गए। लेकिन काफिले के गाड़ियों पर पत्थरबाजी की गई। उपेन्द्र कुशवाहा के काफिले में शामिल सुरक्षा कर्मियों जब उन असमाजिक तत्वों का पीछा किया तो उपद्रवी भाग खड़े हुए।
हमले की जानकारी खुुद उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्वीटर से दी है। उन्होंने लिखा है कि अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़े के पास गुजर रहे काफिला में शामिल मरी गाड़ी पर कुछ असमाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका , सुरक्षा कर्मियों के दौरने पर सभी भाग निकले।
आपको बता दें कि हमला से कुछ देर पहले ही उपेन्द्र कुशवाहा ने कल पटना में प्रेस कांफेस करने का ऐलान किया था। उम्मीद यह जताई जा रही थी कि हाल के दिनो जद यू में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
नीतीश कुमार और उपेन्द्र कुशवाहा के बीच तनातनी के बीच उपेन्द्र कुशवाहा ने महागठबधन में राजद की डील की बात भी कही थी। कुछ नए खुलासे से पहले उपेन्द्र कुशवाहा पर हमला कहीं सियासी राजनीति का हिस्सा तो नहीं।
पटना से विशाल भारद्बाज की रिपोर्ट