PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना हाई कोर्ट से आ रही है। जहां कोर्ट ने सहारा के मालिक सुब्रत राय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है। निवेशकों के रूपये लौटाने के मामले को लेकर सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट ने बड़ा निर्णय लिया है। कोर्ट ने कल भी सुब्रत रॉय के खिलाफ आदेश जारी करते हुए आज सशरीर उपस्थित होने का निर्देश जारी किया था मगर आज सुब्रत रॉय की अनुपस्थिति के कारण हाई कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। इसके साथ ही बिहार, उत्तर प्रदेश के डीजीपी और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को सुब्रत राय को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।
आपको बता दें कि सहारा में निवेशकों के लिए आज का दिन बेहद खास था। पूरे मामले पर सुनवाई होनी थी। सहारा उद्योगपति सुब्रत राय कल कोर्ट नहीं पहुंचे। जिसपर पटना हाई कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को सुब्रत राय को कोर्ट में हाजिर रहने को कहा गया था। पटना हाई कोर्ट ने सहारा के उद्योगपति को शुक्रवार को फिजिकली कोर्ट में रहने के कहा गया था।
दो हजार से ज्यादा लोगों ने पटना हाई कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर कर सहारा से निवेशकों का पैसा लौटाने की मांग की गई थी। अबतक इस पूरे मामले पर कोरोनावायरस के कारण अब तक VC के जरिए सुनवाई हो रही थी। पटना हाई कोर्ट के इस फटकार से निवेशकों में खुसी है। हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए नहीं पेश हुए सुब्रतो राय जिसपर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। आज पटना हाई कोर्ट में होने वाली थी सुनवाई। सुनवाई में गैरहाजिर होने पर सुब्रत राय के वकील ने उम्र और बीमारी की बात कही। कोर्ट ने कल यह भी कहा था कि कोर्ट से बड़ा नहीं है कोई।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट