Jharkhand : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. खासकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता एक्टिव मोड में आ गए हैं. इस बीच बता दें कि, आज झारखंड के चाईबासा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मिशन 2024 की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर आज केंद्रीय गृह मंत्री झारखंड के चाईबासा पहुंच रहे हैं. 10:00 गृह मंत्री रांची से चाईबासा के लिए रवाना हो गए हैं.
बता दें कि, 2024 में झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने का लक्ष्य है. 2019 में बीजेपी को झारखंड में 11 सीटें मिली थी.चाईबासा की सिंहभूम और राजमहल सीट पर बीजेपी को हार मिली थी. वहीं, आज गृह मंत्री की जनसभा टाटा कॉलेज ग्राउंड में होनी है. इसके साथ ही बैठक भी की जाएगी. बैठक के बाद अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी के कार्यकर्ताओं नेताओं में उत्साह भरेंगे. इसके साथ ही वोटरों को भी लुभाने की कोशिश की जाएगी.
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट