PATNA : कल लालू यादव का सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट हो गया. जिसके बाद अब लालू यादव ने खुद सभी का धन्यवाद दिया है. दरअसल, लालू यादव के लिए लगातार पूजा-प्रार्थना और दुआएं मांगी जा रही थी. जिसको लेकर लालू यादव का एक सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, अब सभी ने हमारे लिए दुआ की उसके लिए धन्यवाद. अब हम अच्छा फील कर रहे हैं.
बता दें कि, लालू यादव का ये वीडियो मीसा भारती ने ट्विटर के जरिये शेयर किया है. मीसा भारती ने लिखा कि, आप सब की दुआओं ने ही पापा का मनोबल बढ़ाया, उन्हें बेहतर महसूस करवाया। आज पापा ने आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद कहा है. बता दें कि, लालू यादव के स्वस्थ होने को लेकर ना केवल राजद के नेता व कार्यकर्ता बल्कि बिहार की तमाम जनता कहीं मंदिर में पूजा कर रही थी तो कहीं मजार में चादरपोशी हो रही थी.
हालांकि, सभी की दुआएं कुबूल हुई और लालू यादव का सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, जिसके बाद बिहार में लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. कल मीसा भारती के द्वारा ही लालू यादव के ऑपरेशन को लेकर तमाम अपडेट्स दिए जा रहे थे. वहीं, आज लालू यादव का वीडियो शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने अब अच्छा फील करने की बात कही.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट