PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक अधिवक्ता की शर्मनाक करतूत उजागर हुई है. मामला राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना अंतर्गत का है, जहां एक अधिवक्ता ने लॉ की छात्रा के साथ छेड़खानी की. हालांकि, अब इस मामले में केस दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि, छात्रा अधिवक्ता के यहां पिछले 25 दिनों से इंटर्नशिप कर रही थी. वहीं, छेड़खानी की घटना शुक्रवार की सुबह की है जो अब उजागर हो गया है.
इस घटना के सामने आते ही छात्रा के परिजन और अन्य लोग मौके पर जुट गए. इसके साथ ही जोरदार हंगामा करने लगे. इस घटना की सूचना किसी तरह शास्त्री नगर थाने की पुलिस को मिली. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के बयान पर आरोपी पर केस दर्ज किया गया और उन्हें थाने लाया गया. बयान दर्ज करने के दौरान ही छात्रा ने बताया कि, वह उनके दफ्तर में ही इंटर्नशिप कर रही थी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट