PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के धर्मशाला के पास का है. जहां अमर यादव नामक व्यक्ति की उसके घर में ही घुसकर गोली मारकर हत्या कर देने के मामला प्रकाश में आया है। मृतक अमर यादव को उसके पीठ में गोली मारी गयी है। मृतक अमर यादव अकेले घर में रहा करते थे और एक किरायेदार भी मकान में रहा करता था, लेकिन जैसे ही सुबह हुई वैसे ही किरायेदार ने छत पर से बाहर के लोगों को आवाज़ दी कि बाहर का गेट खोलिए घर के अंदर डेड बॉडी पड़ी हुई है।
जब घर का गेट खोल गया तब जाकर पता चला कि व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पहुंच गयी और मामले की जांच में लग गयी है। मृतक दनियावां के रहनेवाले बताए जा रहे हैं और दिदारगंज के धर्मशाला पर भी अपना घर ले कर रहा करते थे। फिलहाल, परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल, इस हत्या के पीछे कौन से लोग है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, उसकी जांच पुलिस कर रही है। हालांकि, मामले में पुलिस कुछ भी नहीं बोल रही है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट