PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजा बाजार पटना के शेखपुरा मोड़ से आ रही है। जहां पटना के शेखपुरा मोड पर एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में एक महिला आ गई और उस महिला की मौके पर मौत हो गई . वहीं महिला का नाम सोनी देवी बताया जा रहा है। साथ ही इस घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि, पुलिस ने उस फोर व्हीलर वाहन को पकड़ लिया। लेकिन पैसे देकर उस वाहन को छोड़ दिया गया। इसको लेकर परिजनों में काफी ज्यादा आक्रोश भरा हुआ दिखाई दे रहा है।
वहीं आपको बता दें कि, सम्राट चौधरी के आगमन को लेकर शेखपुरा मोड़ पर बीजेपी के मंच भी बनाए गए थे। लेकिन उस मंच को भी तोड़ दिया गया है। साथ ही कई बसों को फाड़ दिया गया है। और घंटे से कई गाड़ियों को शीशे तोड़े गए हैं। बता दें आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। इतना ही नहीं टायरके साथ साथ पोस्टर को भी जलाया है।जिसमें कई लोग घायल भी हो गए है।
उसके बाद उन्होंने सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया और मौके पर शास्त्री नगर थाने की पुलिस आकर मामले की जांच कर रही है। शास्त्री नगर थाना प्रभारी ने भी मामले की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि , एक्सीडेंट में जिस महिला की मृत्यु हुई है। उसके अपराधी को चिन्हित कर लिया है और जल्द से जल्द उस पर कार्रवाई होगी।
पटना से संजय मुनचुन की रिपोर्ट