PATNA : बिहार में जब से नए डीजीपी आरएस भट्टी ने कमान संभाली है तब से पुलिसकर्मी एक्शन मोड में आ गए हैं. डीजीपी आरएस भट्टी ने शुरू में ही सभी पुलिसकर्मियों को टास्क दिया था, जिसके कारण अब नतीजे सामने आने लगे हैं. दरअसल, बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस ने चोर के गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है.
बता दें कि, गिरफ्तारी दीघा थाने की पुलिस ने की है. पुलिस ने 6 चोर को अपने शिकंजे में ले लिया है और इसके साथ ही 7 बाइक को भी बरामद किया है. इस मामले में लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कुर्जी में एकत्र हुए हैं. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने चोरों को धर दबोचा है.
उसी के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर चोर को गिरफ्तार किया और उनके निशानदेही पर सारण जिला अंतर्गत दीदारगंज में छापेमारी करते हुए पुलिस ने गाड़ी के पार्ट्स को भी बरामद किया है. साथ ही साथ चोरी किये गए 7 बाइक को भी बरामद किया है. पुलिस ने गाड़ी के पार्ट्स समेत मास्टर चाभी को भी बरामद कर लिया है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट