PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 13 एजेंडो पर मुहर लगी है। सभी एजेंडे महत्वपूर्ण है। बिहार सरकार के कृषि रोड मैप के लिए 94.05 करोड़ राशि की मंजूरी दी गई है।
दिव्यांग जनों के लिए ट्राई साइकिल योजना के तहत 42 हजार करोड़ रूपये के फंड की स्वीकृति दी गई है। जिसमें दस हजार से ज्यादा दिव्यांग छात्रों को ट्राई साइकिल योजना के तहत साईकिल दिया जाएगा।
रबी और गेहूं खरीदारी के लिए 10 हजार करोड़ की राशि कृषि रोड मैप के लिए 94.05 करोड़ राशि को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही कैविनेट ने सालों से गायब रहने पर 4 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में MBBS इंटर्न के लिए प्रोत्साहन राशि को मिली मंजूरी दी गई है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को दस हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट