POLITICS – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से बिहार आ रहे है। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अगले महीने दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे है । वो 23-24 सितंबर को पूर्णिया में रैली करेंगे। अमित शाह की रैली के साथ ही बीजेपी मिशन का बिहार में शुरुआत होगा । इसी के तहत यह रैली आयोजित की गई है। बता दें कि बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह 31 जुलाई को पटना आए थे। वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पटना के ज्ञान भवन पहुंचे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगामी दौरा आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।