PATNA :बड़ी खबर पटना से आ रहा है जहां पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉस्टल से निकले विसर्जन जुलूस के दौरान महज चंद कदम की दूरी पर चली गोली की जद में आए एक छात्र की मौत हो गई थी। जिसके आरोपी अभी तक फरार थे लेकिन आज गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ,लेकिन अभी भी 8 आरोपी फरार है।
आपको बता दें कि ये घटना सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान की है जब एक युवक जिसका नाम धीरज था उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तभी से सारे आरोपी फरार थे.लेकिन पटना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान एक आरोपी को दिल्ली से पकड़ लिया गया है.पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट