पटना : बिहार में विधानसभा उपचुनाव से पहले लालू यादव के बेटे तेजप्रताप को बड़ा झटका लगा है. तेजप्रताप ने राजद के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का फैसला किया था लेकिन उनके समर्थित उम्मीदवार संजय कुमार यादव अब अपना नामांकन वापस लेंगे. पटना में तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद तारापुर से नामांकन करने वाले संजय कुमार यादव ने कहा कि वह राजद को मजबूत करने के लिए अपना नाम वापस ले रहे हैं.
दरअसल, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप उपचुनाव में RJD के खिलाफ अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद का प्रत्याशी उतारना चाहते थे, क्योंकि उनका संगठन अभी चुनाव आयोग में रजिस्ट्रर्ड नहीं है और ना ही संगठन के पास कोई चुनाव चिन्ह है, इसी कारण से उन्होंने संजय कुमार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना समर्थन दिया.
वहीं तेज प्रताप का आशीर्वाद प्राप्त करके संजय कुमार ने तारापुर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए अपना नामांकन तो कर दिया मगर दो दिन के अंदर ही तेजस्वी ने बड़ा खेल कर दिया. तेजस्वी ने शनिवार शाम संजय कुमार को अपने आवास पर बुलाया और उनसे मुलाकात की. मुलाकात के बाद संजय कुमार यादव ने देर रात अपना नामांकन वापस लेने की घोषणा कर दी. तेजस्वी से मुलाकात के बाद बाहर निकले संजय कुमार यादव ने कहा कि कुछ गलतफहमी हो गई थी, जो तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद दूर हो गई है. अब हम अपना नामांकन वापस लेंगे. हमने आरजेड़ी को समर्थन देने का फैसला किया है.
वहीं संजय कुमार के तेजस्वी से मुलाकात के बाद RJD की तरफ से ट्वीट कर बताया गया, “तारापुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन करने वाले निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार ने आज राजद प्रत्याशी के समर्थन में माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की उपस्थिति में राजद में सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा कि राजद की जीत सुनिश्चित है इसलिए वो राजद के समर्थन में अपना नामांकन वापस लेंगे.” राजद ने कहा कि संजय यादव ने स्थानीय जनता की मांग पर अपना नामांकन वापस ले लिया.
वहीं जब संजय यादव की तेजस्वी से मुलाकात के बाद चुनाव न लड़ने की घोषणा की जानकारी जब तेज प्रताप यादव को हुई तो वो भौखला गए. उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी भड़ास निकाली. हालांकि उन्होंने सीधे अपने भाई तेजस्वी पर हमला न बोलकर उनके सलाहकार पर हमला बोला. तेजस्वी ने लिखा, “मेरे लिए चुनाव में आदरणीय तेजप्रताप यादव जी प्रचार करेंगें-संजय यादव. जनता के लिए संजय यादव जी ने अपनी उम्मीदवारी वापिस ली-पार्टी. ना मैंने कुछ कहा ना लिखा तो इसमें मेरा क्या रोल था या है? हरियाणवी स्क्रिप्ट राईटर तुम ये फालतू की सी ग्रेड कहानी कहीं और लिखना। बिहारी सब समझतें हैं.”
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट