द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक खबर है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को आज बड़ा झटका लगा है. राजद के एक सिपाही डॉ. धर्मेंद्र कुमार आज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गए. जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री व नालंदा के विधायक श्रवण कुमार की मौजदूगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. डॉ. धर्मेंद्र कुमार को बड़ी गर्मजोशी के साथ पार्टी में स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की.
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के समय कुम्हरार विधानसभा के उम्मीदवार रहे डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने आज जदयू का दामन थाम लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में विकास कर रहे हैं, अच्छे काम कर रहे हैं और अच्छे कामों के लिए वह जाने जाते हैं. इसलिए हमने जदयू का दामन थामा है.
डॉ. धर्मेंद्र ने जदयू में शामिल होते ही राजद पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि राजद सिर्फ परिवार की पार्टी है. इसलिए हमने राजद का दामन छोड़ जदयू का दामन थामा. क्योंकि बिहार में कई ऐसे मुख्यमंत्री ने काम की है. चाहे वह सड़क, शराबबंदी या बहुत सारी चीचें की बात करें. सीएम नीतीश की ओर से बिहार में बहुत सारी योजना चलायी जा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री की जमकर प्रशंसा की.
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने डॉ. धर्मेंद्र का पार्टी में स्वागत किया. मिलन समारोह में कहा कि डॉ. धर्मेंद्र जिस पार्टी से जुड़े हैं थे वो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हमला किया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव खत्म होते ही पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. कोरोना काल में पूरा परिवार बिहार से गायब रहे. तेजस्वी यादव अपने विधानसभा का हाल तो पहले जाने. वहीं बिहार में जहरीली शराब से मौत पर ललन सिंह ने कहा कि जांच जारी है, कानून के अनुसार काम होगा. जो भी दोषी है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट