द एचडी न्यूज डेस्क : जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) के संयोजक पप्पू यादव को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि उनके 11 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. यह सब एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है.
उन्होंने बरौली व हाजीपुर से अपने उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किए जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कहा. रानी चौबे, विजय नारायण सिंह जीतने वाले उम्मीदवार थे. वहीं, पीडीए संयोजक पप्पू यादव ने विस चुनाव के तीसरे चरण के लिए 49 उम्मीदवारों की सूची जारी की. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में भीम आर्मी के 23 व एसडीपीआइ के 15 उम्मीदवार होंगे. पीडीए को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है.
नोनिया संघ व समाज की ओर से भी समर्थन देने की घोषणा की गयी है. बता दें कि इससे पहले भी कई प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ है. जिसका भी नामांकन रद्द हो रहा है, वह बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. पहले चरण के चुनाव में पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी के 28 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ था.
उन्होंने भी इस बात पर नाखुशी जाहिर की थी. उन्होंने आज ही अपने ट्वीट में लिखा-भगाना, धमकाना, डराना, पीटना, मामूली बातों से नामांकन रद्द कर देना, महिला उम्मीदवारों पर सेक्सिस्ट कमेंट करना, NR कटवाने, फ़ॉर्म के लिए भी गिड़गिड़ाना! लालू-नीतीश राज में फ्री-फ़ेयर चुनाव हो ही नहीं सकता. सच में धर्म-अधर्म का युद्ध हो गया ये तो!