West Bengal: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही ‘इंडिया गठबंधन’ को बड़ा झटका लगा है। सीट शेयरिंग की कवायद में जुटे ‘इंडिया’ गठबंधन का कुनबा टूटता नजर आ रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस ने टीएमसी का प्रस्ताव ठुकरा दिया, इसलिए उनकी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन से अलग होने का एलान करते हुए कहा कि उनके कोई प्रस्ताव को नहीं माना गया है, इसलिए वो बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगी। ममता ने ये भी कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ों यात्रा में शामिल होने का उन्हे निमंत्रण नहीं दिया गया है, ऐसे स्थिति में ये गठबंधन कैसे चलेगा। जबकि कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगियों को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।
राहुल गांधी का नाम लिये बिना ममता बनर्जी ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में यात्रा करने जा रहे है लेकिन शिष्टाचार के नाते भी उन्हे जानकारी नहीं दी गई। इन सबको लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं कि ये गई गलत है। ममता ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि कांग्रेस 300 सीट पर चुनाव लड़े और क्षेत्रीय दलों को अपने राज्य में बीजेपी से मुकाबला करने दे। ममता बनर्जी के इस फैसले और तेवर से विपक्षी एकता को सबसे बड़ा झटका लगा है और विपक्षी एकता पर संकट आ गया है।