मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान दिसंबर में द-बंग: द टूर रिलोडेड के लिए रियाद गए थे. जहां उनके साथ कई सारे सेलेब्स इस टूर का हिस्सा बने थे. इस इवेंट के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. सलमान खान के साथ एक्टर मनीष पॉल भी गए थे. मनीष ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस टूर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बैक स्टेज से लेकर इवेंट में मस्ती करने तक की सारी झलक फैंस को दिखाई है.
इस इवेंट में सलमान खान के साथ प्रभुदेवा, शिल्पा शेट्टी, आयुष शर्मा और सई मांजरेकर ने परफॉर्म किया था. इसके साथ ही सुनील ग्रोवर भी इस इवेंट का हिस्सा बने थे. मनीष ने सुनील ग्रोवर के स्किट का एक हिस्सा भी अपने वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान ब्लश करते नजर आ रहे हैं.
सुनील ग्रोवर बने अमिताभ बच्चन
वीडियो में मनीष पॉल अमिताभ बच्चन को बुलाते हैं. जिसके बाद सुनील ग्रोवर बिग बी के लुक में आते हैं और सलमान खान के साथ मस्ती करते हैं. कौन बनेगा करोड़पति के स्टाइल में वह सलमान खान से कहते हैं कि क्या हो जाता है शादी के नाम पर आपको? बया कर लीजिए. जिसके बाद सलमान खान ब्लश करने लगते हैं. वीडियो के आखिरी में मनीष पॉल कहते हैं कि द-बंग टूर बहुत मजेदार रहा. रियाद में लोगों का ढेर सारा प्यार मिला.
इवेंट में सलमान खान ने मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, मुझसे शादी करोगे और किक के गानों पर परफॉर्म किया था. सलमान खान का परफॉर्मेंस देख फैंस दीवाने हो गए थे. उनके परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 15 होस्ट करते नजर आ रहे हैं. उनकी फिल्म अंतिम 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ आयुष शर्मा लीड रोल में नजर आए थे. अब इस फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी हो गया है.