रांची : बीजेपी के लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस करने की आदत लग गईं है. पीसी में क्या बोलना है यह जानकारी बीजेपी के नेताओ के पास नहीं है. बीजेपी विधायक रणधीर सिंह के की गई पीसी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा कि सिमडेगा वाली घटना पर बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष सीआईडी जांच की मांग कर रहे हैं. पहले दोनों नेताओं को यह तय करना होगा कि जांच किस से करानी है. सरकार हर हाल में पूरे मामले की जांच में पहल करने के लिए तैयार है. पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन सरकार की विफलताओं की बात की है. रणबीर सिंह को यह भी नहीं पता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोलना है. अगर पूर्ववर्ती सरकार इतने ही विकास कार्य की होती तो उनके मुखिया चुनाव नहीं हारते. राज्य की जनता इनके कार्यों पर थप्पा लगाते हुए 28 सीटों का बहुमत नहीं देती.
वहीं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. एम तौसिफ ने बताया कि रणबीर सिंह ने जो पीसी की है उसमें सिर्फ वह मजाक बनकर रह गए हैं. बिना जानकारी के बीजेपी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. सिर्फ गठबंधन सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. गठबंधन सरकार कृषि क्षेत्र में 77 योजनाओं पर काम कर रही हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण कृषि ऋण माफी और किसानों को समय से पहले बीज मिला है.
गौरी रानी की रिपोर्ट