द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया. जगदानंद सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान ही बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना और विशेष दर्जे मुद्दे के पर सीएम नीतीश कुमार का सहयोग करेंगे. सीएम नीतीश को बड़ा ऑफर दिया. राजद नेता ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हर तरीके से सहयोग करेंगे. जगदानंद ने इशारो में साथ आने का संकेत दिया.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनगणना पर नीतीश कुमार के साथ राजद खड़ा रहेगा. लेकिन नीतीश के सहयोगी दल जनगणना पर अलग राय रख रहे. जो मंत्री नीतीश के नीति का समर्थन नहीं करता उसे हटा देना चाहिए. बिहार की हित की बात जहां भी होगी वहां राजद नीतीश के साथ खड़ी रहेगी.
जगदानंद ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर लगातार राजद वैज्ञानिक आधार पर करने की मांग करती आ रही है लेकिन केंद्र सरकार का इस पर ध्यान नहीं है. जातीय जनगणना को लेकर अभी तक रुख स्पस्ट नहीं किया है. इस जातीय जनगणना से सभी जाति धर्म के लोगो के आंकड़े संग्रहित हो जाएंगे. आज धार्मिक आधार पर जनगणना होती है. देश मे धार्मिक आधार पर योजनाएं नहीं बन सकती.
आज जातीय आधार पर जनगणना की जरूरत है. जातीय जनगणना से कोई जातिवाद को बढ़ावा नही मिलेगा. साथ ही कहा कि पशुओं की गणना, गाड़ियों की गणना हो सकती है फिर जाति का क्यों नहीं हो सकता. जो सबसे निचले तबके के लोग है उसे मदद की जरूरत है. एक बार जनगणना हुई भी पर देश के सामने नहीं रखा गया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट