नई दिल्ली : कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज भी जारी है. बीते दिन सरकार के साथ हुई बैठक के बाद आज किसानों ने आपस में नई रणनीति पर मंथन किया. शनिवार को फिर किसानों और सरकार के बीच मीटिंग होनी है. शुक्रवार को किसान नेताओं से मिलने सिंधु बॉर्डर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी पहुंचे.

8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान
भारतीय किसान यूनियन (BKU-Lakhowal) के महासचिव, एचएस लखोवाल ने कहा कि कल की बैठक में हमने सरकार से कहा कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए. पांच दिसंबर को देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलाए जाएंगे. हमने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.

कई जगह ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट
किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक के तमाम रूट डायवर्ट किए हैं. इसमें टिकरी बॉर्डर , झरोदा बॉर्डर को ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद कर दिया गया है. बाडूसराय बॉर्डर हल्के वाहनों जैसे कार और दोपहिया वाहनों के लिए खुला है. हरियाणा के लिए धंसा, दौराला, रजोकरी NH8,बिजवासन, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हुए हैं. इसके अलावा सिंधु और औचंडी प्याऊ मनियारी और सबोली बॉर्डर बंद हैं. NH 4 को बंद किया गया है. मुंडका, मुकरबा और जीटी करनाल रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. पुलिस का कहना है कि आउटर रिंग रोड करनाल रोड और एनएच-44 पर जाने से बचें.
विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सभा में हम अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे क्योंकि मौजूदा सरकार लोगों का और विधानसभा का विश्वास खो चुकी है.

पंजाब में जारी है अवॉर्ड वापसी का सिलसिला
कृषि कानून के विरोध में लेखक जसविंदर सिंह ने अपना भारतीय साहित्य अकादमी अवॉर्ड वापस कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर एक लेखक लोगों की आवाज नहीं बन सकता तो क्या फायदा. मैंने अवॉर्ड के लिए लिखना शुरू नहीं किया. केंद्र सरकार जिस तरह किसानों के साथ बर्ताव कर रही है वो दुख देने वाला है.