द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज बड़ा ऐलान कर दिया है. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 23 फरवरी से नियोजन पत्र का वितरण किया जाएगा. शिक्षक नियोजन को लेकर प्रक्रिया में देरी हुई है. फरवरी में ही नियोजन पत्र वितरण किया जाएगा. नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर काफी परेशानी हुई है. प्रमाणपत्र की विधिवत जांच के बाद बहाली होगी. 90 हजार रिक्त पदों पर 42 हजार बहाली होगी. ऐसे में बाकी की काउंसलिंग की जा रही है.
920 अभ्यर्थियों पर होगी कार्रवाई
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि 21 फरवरी से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में मध्यान भोजन चालू हो जाएगा. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि टीईटी क्वालिफाइड 562 अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र फर्जी थे. ऐसे में कुल मिलाकर 920 अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र गड़बड़ पाए गए हैं. इन लोगों की सिर्फ नियुक्ति ही रद्द नहीं होगी, बल्कि क्रिमनल लॉ के तहत कानूनी कारवाई की जाएगी. भोजपुर के 93, मुजफ्फरपुर के 65 और पूर्वी चंपारण 65 अभ्यर्थियों ने जाली प्रमाणपत्र दिया है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट