द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार राज्य मदरसा ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के महासचिव दानिश ओबेदीन ने मदरसा शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल कैयूम अंसारी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि मदरसा बोर्ड में गलत तरीके से 46 लोगों की नियुक्ति की गई है. उसके लिए लगातार कई लोगों के पास आवेदन दिए लेकिन उसके बाद भी उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. आज फिर से एक बार मदरसा बोर्ड के सचिव दानिश ओबेदीन ने मुलाकात की.
उन्होंने कहा कि मुलाकात के बाद भी आश्वासन दिया गया कि उचित होगा तो उसपर एक्शन लिया जाएगा. दानिश ने कहा कि केवल आश्वासन ही मिलता रहा है लेकिन अभीतक कोई उचित कार्रवाई इस पर नहीं हुई है. दानिश ओबेदीन ने आगे कहा कि मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में किए गए अवैध एवं अनियमित्तता पूर्ण कार्यों को छुपाने के उद्देश्य से उनके द्वारा कुछ माह पूर्व आउटसोर्सिस के आधार पर ऑफिस ब्वॉय गलत ढंग से बहाल आयोग्य एवं सग संबंधियों को उच्च पदों पर बैठा दिया था. जिनकी सहयता से पूर्व अध्यक्ष अभी भी मनमाने ढंग से कार्यालय को दूरभाष द्वारा संचालित कर रहे हैं. स्वयं द्वारा बहाल लोगों से उच्च पदों का दुरुपयोग करा रहे हैं.
आपको बता दें कि कार्यालय में योग्य एवं 25 सालों से अधिक का तजर्बा रखने वाले कर्मियों को दरकिनार कर उक्त सभी आउटसोर्सिंग के आधार पर ऑफिस ब्वॉय के रूप में अवैध ढंग से बहाल आयोग्य लोगों को उच्च पदों पर बैठाया गया. ये सभी पूर्व अध्यक्ष अब्दूल कैयुम अंसारी का कठपुतली बनकर उनके अवैध व अनियमित्ता पूर्ण कार्यों से संबंधित संचिकाओं एवं साक्ष्यों को गायब एवं नष्ट कर रहे हैं. पूर्व अध्यक्ष स्वयं भी 30 जनवरी 2022 को कार्यकाल की समाप्ति के बावजूद कई संचिकाओं को लेकर चले गए, जो कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है. अध्यक्ष के कार्यकाल समाप्ति के बाद भी उक्त लोग उच्च पदों पर विराजमान है. जिससे प्रतित होता है कि इन अवैध कार्यों में सचिव मदरसा शिक्षा बोर्ड भी शामिल है. अत: उक्त लोगों को मदरसा बोर्ड के उच्च पदों से शीघ्र हटाने के लिए मदरसा बोर्ड के सचिव को नियमाकूल कार्रवाई करने हेतु आदेश दी जाए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट