द एचडी न्यूज डेस्क : सारण सीट से बीजेपी के टिकट पर बिहार विधान परिषद चुनाव लड़ने वाले धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने पार्टी के कुछ बड़े नेताओं पर बड़ा आरोप लगा दिया है. उन्होंने बड़ा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी नेता के इशारे पर चुनाव में हार हुई है. सारण सीट से बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी रही है. इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर सच्चिदानंद राय विजयी हुए हैं. वहीं राजद दूसरे नंबर की पार्टी रही है. बता दें कि कुछ राजनेताओं के चलते ही पूर्व एमएलसी सच्चिदानंद राय का टिकट काटा गया था. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीतकर अपना दबदाबा कायम भी रखा.
आपको बता दें कि भारतीय राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का खेल चलते ही रहता है. लेकिन आरोप जब अपने साथ के नेता पर लगे तो बड़ी बात हो जाती है. ऐसा कुछ बड़ा आरोप भाजपा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने छपरा के बड़े भाजपा नेता पर लगाया है. हार के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत की. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा भीतर घात के कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. भाजपा के आपसी अंर्तकलह के कारण वरिष्ठ नेता और उनके कार्यकर्ता द्वारा पीठ में छुरा भोकने का काम किया गया. जिसके कारण मजबूत स्थिति के उम्मीदवार को इतने कम मत प्राप्त हुए हैं.
एमएलसी चुनाव में हार के बाद कई तरह की भीतरघात की कहानियां सामने निकलने लगी है. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि छपरा के एक बड़े भाजपा नेता के दरबार में नहीं जाने के कारण नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा मुंह में राम बगल में छुरी कहावत को चरितार्थ किया गया है. सारण के वरिष्ठ नेता और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा से निष्कासित निर्दलीय उम्मीदवार को मदद पहुंचाया गया है. जिसके कारण इतनी बड़ी हार हुई है. पूर्व प्रत्याशी के आरोप का इशारा भाजपा के वरिष्ठ नेता व सारण के सांसद के तरफ था. उन्होंने महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर चुनाव में कड़ी मेहनत के साथ भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
धर्मेंद्र सिंह ने इस तरह के भीतरघात के लिए भाजपा के केंद्र और राज्यस्तरीय अनुशासन समिति से जांच के मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि साक्ष्य और प्रमाण के साथ नेता और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा भीतरघात के सभी पहलुओं को पार्टी के सामने रखेंगे. नेताजी से पार्टी को सतर्क रहकर आगे की कार्यवाई करनी चाहिए. नेता लोग निजी स्वार्थ में भाजपा को नुकसान पहुचा रहे है.