पटना : पटना उत्पाद विभाग की टीम दानापुर थाना अंतर्गत लखनी बीघा जहां पर 178 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. बताया जा रहा है कि फोर व्हीलर गाड़ी में भारी मात्रा में शराब लेकर तस्कर जा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और पुलिस ने कार्रवाई की.
इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम गाड़ी की जांच करती है तो उसमें अवैध विदेशी शराब भारी मात्रा में पाया जाता है. शराब को जब्त कर आगे की करवाई उत्पाद विभाग और पुलिस कर रही है. सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. शराब कहां से आया और कहां ले जाया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि हर पहलु पर जांच की जा रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट