द एचडी न्यूज डेस्क : आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर बड़ी कार्रवाई की जा रही है. बीडीओ संजीत कुमार के ग्राम अब्दुल्लाह चक बैरिया थाना गोपालपुर जिला, ग्राम ननोरी थाना धनोरा जिला, पटना स्थित पैतृक आवास सहित उनके कार्यालय में एक साथ छापेमारी की जा रही है.
दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई को सूचना प्राप्त हुई कि, संजीत कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक परिसंपत्तियों को अर्जित किया गया है. सत्यापन के क्रम में संजीत कुमार द्वारा आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने की पुष्टि होने पर इनके विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई थाना में कांड दर्ज कर भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत छापेमारी अभियान की शुरुआत की गई है.
आर्थिक अपराध इकाई के प्राथमिकी के अनुसार संजीत कुमार की कुल परिसंपत्तियों का मूल्य 1,26,75,368 रुपया पाया गया है जो इनके आय के ज्ञात एवं वैध स्रोतों से लगभग 96 फीसदी अधिक है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा छापेमारी चल रही है