द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बड़ी करवाई की है. आज सुबह-सुबह पटना के तत्कालीन एमवीआई मृत्युंजय कुमार सिंह और तत्कालीन सीओ वकील प्रसाद सिंह के आवास पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि दोनों भ्रष्ट अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
आपको बता दें कि पटना स्थित गोला रोड के फार्मेसी कालोनी, पैतृक गांव औरंगाबाद के गोलापर और साला श्रीकांत के रांची आवास के दो ठिकानों पर छापेमारी जारी है. आय से अधिक संपत्ति मामले और अवैध बालू खनन मामले में संलिप्तता मामले में छापेमारी चल रही है. अवैध आय के स्रोत की मामले की जानकारी मिली है.

वहीं तत्कालीन सीओ वकील प्रसाद सिंह के पटना समेत दो ठिकाने पर छापेमारी चल रही है. गोला रोड के सूर्य चंद्र बिहार अपार्टमेंट 202 फ्लैट और पैतृक आवास रोहतास के मझुई में छापेमारी चल रही है. वैद्य स्रोतों से 84 फीसदी से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने मामले में कार्रवाई चल रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट