द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विदेश से आए जमातियों के खिलाफ पहली बार बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद कार्रवाई करते हुए पटना आए तबलीगी जमात से जुड़े उन 17 विदेशियों को गिराफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन्हें दीघा थाना क्षेत्र के क़ुर्ज़ी मस्जिद और फुलवारीशरीफ इलाके से पुलिस ने पकड़ा गया था. इन सभी पर वीजा के दुरुपयोग का केस भी दर्ज किया गया है. किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और मलेशिया से आए इन जमातियों को जेल भेज दिया गया है, विदेश से टूरिस्ट वीजा लेकर पटना पहुंचे 17 जमातियों को दीघा और फुलवारीशरीफ से पकड़ा गया था.

पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों ने टूरिस्ट वीजा का दुरुप्रयोग किया है. एसएसपी ने बताया कि टूरिस्ट वीजा लेकर ये सभी लोग भारत मे धर्म प्रचार करने लगे जो वीजा कानून का सरासर उल्लंघन है.

पटना पुलिस ने फुलवारीशरीफ के मस्जिद से जमात से जुड़े सात लोगों और संमनपुरा इलाके के एक अपार्टमेंट से 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल ये सभी क्वारेंटाइन में चल रहे थे. हालांकि इन सभी की रिपोर्ट पहले निगेटिव आई थी. पकड़े गए इन सभी लोगों के नाम इस तरह से हैं.

बिहार सरकार ने केंद्र सरकार के आदेश के मद्देनजर इन जमातियों को जेल भेजा है. इन सभी को सोमवार कि रात तकरीबन नौ बजे बेउर जेल लाया गया. जहां इन्हें एक अलग वार्ड में रखा गया है, सोमवार की रात ही इन सभी को बेउर जेल भेज दिया गया है. बेउर जेल में इन सभी को एक साथ अलग वार्ड में रखा गया है. बता दें कि इन सभी की गिरफ्तारी के समय कोरोना जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें क्वारेंटाइन किया गया था. इनको किसी से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है.
