PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां पटना से मुजफ्फरपुर जाने के दौरान राज्यपाल का काफिला का एक्सीडेंट हो गया है। बता दें कि एक्सीडेंट में दमकल की गाड़ी पलटी है। जिस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गया है। वहीं सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर कार्यक्रम में शामिल होने पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे।
बताया जा रहा कि राज्यपाल के काफिले में दमकल की गाड़ी चल रही थी. अनियंत्रित होने के बाद दमकल की गाड़ी डिवाइडर को पार कर रॉन्ग साइड में चली गई और सवारी से भरे ऑटो में टक्कर हो गई। वहीं बता दें बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर आज मुजफ्फरपुर के भगवानपुर एलएन मिश्रा कॉलेज आफ बिजनेस मैनेजमेंट में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ पटना से सुबह 11:30 बजे सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान किए और 12:30 बजे यानी कि तकरीबन 1:00 बजे के आसपास राज्यपाल को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना था। इस बीच तेज रफ्तार काफिले के बीच सड़क हादसा हो गया और दमकल की गाड़ी अचानक पलट गई।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट